RK Swamy IPO Today : इस हफ्ते आ रहा हैं ये आईपीओ, 12 मार्च कों लिस्टिंग पर हो सकती हैं निराशा जाने एक्सपर्टस की राय!

RK Swamy IPO Today
RK Swamy IPO Today

RK Swamy IPO Today : इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस मुहया कराने वाली कंपनी आरके स्वामी के शेयरों की आज यानी 12 मार्च को लिस्टिंग होने वाली है! जिन लोगों कों आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं उन्हें कल निराश होना पड़ सकता है!

 एनालिसिस का कहना है कि उतार चढ़ाव वाले बाजार में कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हो सकती हैं! एनालिटिक्स ने कहा कि अधिक कंपटीशन और कंपनी के हाई वर्किंग कैपिटल जरूरत के चलते आरके स्वामी आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग देखने को मिल सकती हैं आपको बता दे कि इस आईपीओ को कल 26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है!

RK Swamy IPO Today ग्रे मार्केट का क्या अपडेट हैं?

 ग्रे मार्केट में आरके स्वामी के आईपीओ को लेकर कमजोर रिस्पांस दिख रहा है ग्रे मार्केट में है यह इशू फ्लैट ट्रेंड कर रहा है! इसका मतलब है कि निवेश को लिस्टिंग पर कोई मुनाफा नहीं होगा हालांकि ध्यान रहे की ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती हैं!

RK Swamy IPO Today
RK Swamy IPO Today

RK Swamy IPO Today एक्सपर्टस की क्या राय?

 स्वास्तिक इन्वेस्ट मार्ट में वेल्थ हेड शिवानी नियति ने कहा आईपीओ को लेकर शुरुआती चर्चा फीके पड़ गई हैं, GMP वर्तमान में ₹0 पर हैं! कंपनी शेयरों की लिस्टिंग प्लेट या नेगेटिव में होने के आशंका है नियति ने कहा कि आरके स्वामी इंडियन मार्केटिंग में मजबूत स्थिति का दावा करता है कंपनी एक ही छत के नीचे मीडिया क्रिएटिव डाटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सॉल्यूशन जैसी सर्विसेज मुहया करती हैं!

 हालांकि एनालिटिक्स ने कहा कि ग्रे मार्केट में प्रीमियम की कमी है आईपीओ को लेकर निवेशकों की सावधानी को दिखाती हैं! न्याति ने कहा कि स्वस्थ लिस्टिंग की वजह है मौजूदा वोलेटाइल मार्केटिंग कंडीशन अटेंशन की हाल में आने प्रमुख आईपीओ की मौजूदगी या अधिक कंपटीशन और हाय वर्किंग कैपिटल जरूर जैसे संभावित जोखिम हो सकते हैं!

मेहता इक्विटी की प्रशांत आपसी का कहना है कि 288 रुपए के अपने इश्यू प्राइस पर एक फ्लैट लिस्टिंग की उम्मीद है! एनालिटिक्स का मानना है कि आरके स्वामी को लिस्टिंग के बाद अधिक आकर्षक मिलेगा क्योंकि वह अपनी तरह का पहला और वन स्टॉप मार्केटिंग सॉल्यूशन कंपनी है!

 RK Swamy IPO Today 26 गुना सब्सक्राइबर हुआ

 4 से 6 मार्च तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन पीरियड के दौरान 430.56 करोड रुपए की पब्लिक इश्यू को 26 गुना सब्सक्राइबर किया गया है इसके तहत क्लासिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB ) के हिस्से को 20.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 34.36 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 34 गुना सब्सक्राइबर किया गया है!

RK Swamy IPO Today
RK Swamy IPO Today

RK Swamy IPO Today कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ में नए शहरों की बिक्री से मिली राशि में 54 करोड रुपए का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने में करेगी इसके अलावा 10.98 करोड रुपए का इस्तेमाल DVCP स्टूडियो लगाने 33.34 करोड रुपए का इस्तेमाल आईटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए और 21 पॉइंट 74 करोड रुपए का इस्तेमाल कंपनी नई सी आई सी और सी ए टी आई की स्थापना के लिए किया जाएगा स्टॉक 12 मार्च को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट हो सकते हैं!

Disclaimer

khabarihouse.com पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें फिर उसके बाद ही निवेश करें!

read more:Tata Sons IPOhttps://khabarihouse.com/tata-sons-ipo/: जाने इतिहास के सबसे बड़े आईपीओ के बारे में सब कुछ!