Gold Sliver Price Today: महंगाई के मोर्चे पर सोने और चांदी ने आम खरीदारों को आज भी डबल झटका दिया है. लगातार दूसरे दिन आज सोने के साथ-साथ चांदी उछलकर अपने ऐतिहासिक स्तर पर हैं आज सोना 572 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1469 रुपए प्रति किलो की बड़ी तेजी के साथ अपने अब तक के ऑल टाइम हाई रेट पर ट्रेंड कर रही!
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज गुरुवार 4 अप्रैल 2024 को सोना 572 रुपए प्रति 10 ग्राम के दर से उछल कर अपने अब तक के सबसे उच्च रेट 69,936रुपए के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 403 रुपए महंगा होकर 69,364 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था!आज लगातार छठा कारोबारी दिन है जब सोना ऑल टाइम हाई के लेवल पर हैं!
खरीदारों को महंगाई का दौहरा झटका
आज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी भी महंगाई के अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेंड कर रही हैं आज चांदी 1469 रुपए प्रति किलो की मजबूती के साथ 79,063 रुपए प्रति किलो के स्तर पर ट्रेंड कर रही है यह चांदी का अब तक का सबसे हाईएस्ट रेट है! इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 1467 रुपए की उछाल के साथ 77,594 प्रति किलो पर बंद हुई थी.
पिछले दिनों में इतना महंगा हुआ सोना चांदी
इस तरह महज इस कारोबारी हफ्ते के चार दिनों में सोना 2684 महंगा हो चुका है जबकि चांदी की कीमत में 4936 की बड़ी तेजी दर्ज की गई है इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोना 67252 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी ही 74127 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
वही सोना आज 69,936 और चांदी 79,063 रुपए पर कारोबार कर रही है! इस तरह पिछले चार दिनों में सोना करीब चार फ़ीसदी तो चांदी की कीमत 6.65% की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है देश में शादी विवाह के फिर से सीजन के शुरू होने के पहले सोने और चांदी की कीमत में इस तेजी से आम खरीदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं और उनका बजट बिगड़ रहा है!
हेलो दोस्तों तो उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहिए साथ ही अपने दोस्तों को शेयर कीजिए!
read more:Realme 12X 5G: https://khabarihouse.com/realme-12x-5g/Realme का सबसे सस्ता 5G फोन, पहले सेल में मिलेगा भारी डिस्काउंट!