Krystal Integrated Service IPO : 14 मार्च को खुल रहा हैं इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट, जाने पूरी डिटेल्स

Krystal Integrated Service IPO
Krystal Integrated Service IPO

Krystal Integrated Service IPO : फैसेलिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी Krystal Integrated Service IPO अपना आईपीओ 14 मार्च को ओपन करने जा रही हैं इसके लिए प्राइस बैंड 680 से 715 रुपए प्रति शेयर रखा गया है!

Krystal Integrated Service IPO यह कंपनी b2b मॉडल पर काम करती हैं यह हाउसकीपिंग, सैनिटेशन, लैंडस्कैपिंग, गार्डनिंग,मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, पेस्ट कंट्रोल,पैकेट क्लीनिंग जैसी सर्विसेज के साथ-साथ प्रोडक्शन सपोर्ट वेयरहाउस मैनेजमेंट, एयरपोर्ट मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज भी उपलब्ध कराती हैं! कंपनी स्टाफिंग, पेरोल मैनेजमेंट, प्राइवेट सिक्योरिटी,कैटरिंग सर्विसेज की भी पेशकश करती हैं!

कितने पैसे जुटाने का प्लान हैं?

Krystal Integrated Service IPO में 175 करोड रुपए के नए शेर जारी होंगे साथ ही 18 लाख तक शेरों का ऑफर फॉर सेल होगा कंपनी का इरादा अपार प्राइस बैंड पर 300 करोड रुपए जुताने का है आईपीओ में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाली इनकम में से 10 करोड रुपए कर्ज चुकाने में खर्च किए जाएंगे! इसके अलावा 10 करोड रुपए से नई मशीनरी खरीदी जाएगी और 100 करोड रुपए का वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने के लिए खर्च होंगे बाकी के पैसे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे!

Krystal Integrated Service IPO

Krystal Integrated Service IPO का रिजर्व हिस्सा

कंपनी के प्रमोटर प्रसाद मनीष लार्ड,नीता प्रसाद लॉर्ड, शैली प्रसाद लॉर्ड, शुभम प्रसाद लाड और Krystal family Holding Private Limited हैं! आईपीओ में 50% हिस्सा क्लासिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है! Krystal Integrated Service IPO के लिए inga venture बुक रनिंग लिड मेनजर और लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड है!

Krystal Integrated Service IPO
Krystal Integrated Service IPO

Krystal Integrated Service IPO वित्तीय स्थिति क्या है?

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 62% से बढ़कर 33.8 करोड रुपए रहा इस दौरान ऑपरेशन से रिवेन्यू 28% की वृद्धि के साथ 707.6 करोड रुपए दर्ज किया गया EBITDA ( earnings before interest tax depreciation and amortisation ) सालाना आधार पर 31.1% से बढ़कर 49.8 करोड रुपए रहा अप्रैल से सितंबर 2023 के दौरान Krystal Integrated Service IPO का शुद्ध मुनाफा 20.55 करोड रुपए और रेवेन्यू 451.6 करोड रुपए रहा!

Disclaimer

khabarihouse.com पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें फिर उसके बाद ही निवेश करें!

read more:RK Swamy IPO Today : https://khabarihouse.com/rk-swamy-ipo-today/इस हफ्ते आ रहा हैं ये आईपीओ, 12 मार्च कों लिस्टिंग पर हो सकती हैं निराशा जाने एक्सपर्टस की राय!