Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के बढ़े भाव, जानिए आज क्या हैं गोल्ड-सिल्वर का भाव!

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 12 मार्च 2024 को सोना सस्ता और चांदी महंगी हो गई है, सोना सस्ता होने के बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 65,000 रूपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गई हैं! आज के इस आर्टिकल में जानेंगे सोना -चांदी का भाव!

 वहीं चांदी का भाव 72,000 रूपये प्रति किलो से अधिक है! राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 65,615 रुपए हैं! जबकि यह 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 72,766 रुपए हैं!

इंडिया बिलीयन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार की शाम को 24 काह शुद्ध सोना 65646 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 72,766 रूपये हैं! इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता और चांदी महंगी हुई है!

Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates के मुताबिक आज सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम घटकर 65,353 रुपए पहुंच गए हैं! वही 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 60103 रुपए का हो गया है इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले (18 केरेट) सोने के दाम ₹49211 रुपए पर आ गए हैं वही 585 प्योरटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 38384 में आ गया है इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 72766 हो गई है!

 सोने चांदी की कीमतें कैसे जाने?

Gold-Silver Price Today

Ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियां के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं! बता दे की इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन ( Indian bullion jeweler’s association ) की और से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती हैं यह सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं! Ibja द्वारा हजारी किए गए रेट तेजपुर में सर्वमान्य है लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है बता दे की खाने खरीदे समय सोने या चांदी की रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं!

read more:Krystal Integrated Service IPO : https://khabarihouse.com/krystal-integrated-service-ipo/14 मार्च को खुल रहा हैं इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट, जाने पूरी डिटेल्स