Tata Sons IPO : टाटा ग्रुप एक बार फिर से आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है यह सिर्फ टाटा के लिए नहीं बल्कि भारतीय स्टॉक मार्केट के इतिहास में सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है इस आर्टिकल में हम आज Tata Sons IPO के बारे में पूरी जानकारी देंगे!
Tata Sons IPO
टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के आईपीओ की चर्चा जोरों सोरो से चल रहे हैं! टाटा ग्रुप एक बार फिर से आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है टाटा की इस मार्केट में फिर से आने की खबर से समूह के कई कंपनियों के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे हैं!
Tata Sons IPO Date
इस आईपीओ की उम्मीद में पिछले सप्ताह टाटा ग्रुप के कई कंपनियों के स्टॉक 36% तक बढ़ गए लेकिन रिपोर्ट से पता चला कि टाटा संस के आईपीओ में अभी वक्त लगेगा!
कंपनी की लिस्टिंग जल्दी होने की संभावना नहीं लग रही हैं क्योंकि यह अप्पर लेयर NBFC के तौर पर लिस्ट होने से बचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के मापदंडों के अनुरूप बनने के लिए कई तरीकों पर विचार कर रही हैं!
वहीं अगर Tata Sons IPO Date की बात की जाए तो टाटा संस आईपीओ की लिस्ट होने में 3 साल का समय दिया है टाटा संस के लिए इसकी है डेडलाइन सितंबर 2025 तक है!
Tata Sons IPO Size
टाटा संस के आईपीओ स्टॉक मार्केट के इतिहास में सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है अगर टाटा ग्रुप Tata Sons IPO लॉन्च करती है तो फिर इसका इशू साइज कितना हो सकता है!
आपको बता दे की टाटा ससं की अनुमानित वैल्यू लगभग 11 लाख करोड रुपए आंकी गई हैं इस हिसाब से कंपनी के आईपीओ का साइज 50000 करोड रुपए के आसपास हो सकता है! टाटा की इस कंपनी में टाटा मोटर्स टाटा केमिकल्स टाटा पावर और इंडिया होटल की हाल शेयर होल्डिंग है!
Tata Sons IPO Detials
टाटा संस आरबीआई के साथ क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड हैं आरबीआई ने कंपनी को सितंबर 2022 में अप्पर लेयर के रूप में क्लासिफाई किया था इस अप्पर लेयर NBFC रेगुलेटरी स्ट्रक्चर का पालन करना होता है!
एक रिपोर्ट के अनुसार अप्पर लेयर NBFC की अनिवार्य लिस्टिंग से छूट देने के लिए टाटा संस ने अनुरोध किया था लेकिन आरबीआई ने किसी भी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया! अपर लेयर NBFC को महत्वपूर्ण माना जाता है आरबीआई की ना के बाद लिस्ट होने से बचने के लिए आरबीआई के नियमों के अनुरूप बनाने के लिए कई तरीकों पर विचार कर रही हैं!
क्या हैं RBI के नियम?
आरबीआई के नियम के अनुसार अगर किसी को कर इन्वेस्टमेंट कंपनी के पास 100 करोड रुपए से काम की संपत्ति है और वह पब्लिक फंड नहीं जुड़ती है तो वह CIC या अपर लेयर NBFC के रूप में क्लासिफाइड होने से बच सकती हैं इसके साथ ही उसे कंपनी के शेर को बाजार में लिस्ट होने की भी जरूरत नहीं है!
किसकी कितनी हिस्सेदारी
TATA SONS में दौराबजी टाटा ट्रस्ट की 28% और टाटा ट्रस्ट की 24% हिस्सेदारी हैं टाटा मोटर्स और टाटा केमिकल्स की इसमें लगभग 3% की हिस्सेदारी है जबकि टाटा पावर की 2% और इंडियन होटल की एक प्रतिशत की हिस्सेदारी है!
इस बीच टाटा ग्रुप की एक और होल्डिंग कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है! इस साल के पहले दो महीना में इसमें 100% की तेजी आई है जबकि पिछले 1 साल में यह 335 प्रतिशत बढ़ चुका है! ट्रेंड और टाटा मोटर्स जैसे शयरों में लगभग 100% की तेजी देखने को मिली है! टाटा ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का कंबाइंड मार्केट अप 30 लाख करोड रुपए से अधिक है जो पाकिस्तान की पूरी इकोनॉमिक्स से अधिक है!
Disclaimer
khabarihouse.com पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें फिर उसके बाद ही निवेश करें!
read more:Signoria Creation IPO: https://khabarihouse.com/signoria-creation-ipo/इस हफ्ते आ रहा है यह आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!
read more:Railway Technician Notification 2024: https://desitaku.com/railway-technician-notification-2024/रेलवे ने निकाली 9144 पदों पर भर्ती