Signoria Creation IPO: लेडीज कुर्ती, पैंट प्लाजो दुपट्टा और गाउन बनाने वाली कंपनी का आईपीओ आ गया है! Signoria Creation IPO 12 मार्च 2024 को खुलेगा और 14 मार्च 2024 को बंद होगा आज हम इस आर्टिकल में आपको Signoria Creation IPO GMP, price band, lot size, allotment, listing इत्यादि के बारे में बताएंगे!
Signoria Creation IPO Detials
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर हैं क्योंकि शेयर बाजार में signoria क्रिएशन आईपीओ इस हफ्ते आने जा रहा है! कंपनी आईपीओ के जरिए 9.28 करोड़ रूपये जुठाना चाहती हैं! Signoria Creation आईपीओ मंगलवार 12 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार 14 मार्च 2024 को बंद होगा!
Signoria Creation IPO price
सिगनोरिया क्रिएशन आईपीओ 9.28 करोड़ों रुपए का बुक बिल्ट इशू है यह इश्यू पूरी तरह से 14.28 लाख शेयरों का ताजा इशू है सिग्नेचर क्रिएशन आईपीओ का प्राइस बैंड 61 रुपए से ₹65% किया गया है सिग्नल या क्रिएशन के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है!
Signoria Creation IPO Lot Size
Signoria Creation IPO का लोट साइज 2000 शेयर का है और निवेशक उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं खुदरा निवेशकों को Signoria Creation IPO मैं कम से कम 1,30,000 रुपए का निवेश करना होगा यह एक एसएमई आईपीओ है!
आईपीओ का 50% हिस्सा क्लासिफाइड इंस्टिट्यूट बायर्स के लिए है 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है!
Signoria Creation IPO Allotment
Signoria Creation IPO के लिए आवंटन शुक्रवार 15 मार्च 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है वही 18 मार्च 2024 को रिफंड दिया जाएगा इसके साथ ही आपको बता दे कि आज एक और आईपीओ ओपन होने जा रहा है जिसका नाम है प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट आईपीओ!
होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड सिगनरिया सन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्टर है इगनोरिया क्रिएशन आईपीओ के लिए बाजार निर्माता होलानी कंसल्टेंट्स से है!
Signoria Creation IPO Listing
Signoria Creation IPO नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE कसमे प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा सिग्नेरिया क्रिएशन आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 19 मार्च 2024 को तय की गई है!
बबीता अग्रवाल मोहित अग्रवाल वासुदेव अग्रवाल और कृतिका छाँछड़ा कंपनी के प्रमोटर है!
Signoria Creation IPO GMP
इन्वेस्टर गेम की रिपोर्ट के अनुसार सिंगोरिया क्रिएशन आईपीओ आज 120 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेंड कर रहा है इस हिसाब से आईपीओ के पहले दिन ही निवेशकों को 184% से अधिक मुनाफा हो सकता है और आईपीओ की 185 रुपए पर लिस्ट हो सकता है!
Signoria Creation Ltd के बारे में
सिगनोरिया क्रिएशन लिमिटेड की शुरुआत सन 2019 में हुई थी सिग्नेचर क्रिएशन लिमिटेड महिलाओं के कपड़े जैसे कुर्तियां, पैंट, टॉप को ऑर्डर सेट दुपट्टा और गाउन बनती हैं और भेजते हैं इसकी दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जिसमें से एक जयपुर के मानसरोवर में है और दूसरी सांगानेर में है!
कंपनी का रेवेन्यू पिछले दो सालों में से तीन गुना से अधिक बड़ा है और इसकी वजह से यह नेट प्रॉफिट में भी वृद्धि हुई है फाइनेंशली ईयर 2023 में कंपनी का नेट रेवेन्यू 19.15 करोड़ रूपये था और PAT 2.31 करोड़ों रुपए था!
Disclaimer
khabarihouse.com पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें फिर उसके बाद ही निवेश करें!
rread more:Pune E-Stock Broking IPO 2024: https://khabarihouse.com/pune-e-stock-broking-ipo-2024/अभी जाने Date, price, Review, GMP, allotment और लिस्टिंग!
read more:Bihar CHO Notification 2024: https://desitaku.com/bihar-cho-notification-2024/बिहार राज्य में निकली 4500 स्वास्थ्य ऑफिसर की भर्तियां