Yamaha MT-09 launch date: भारतीय मार्केट में यामाहा की नई वेरिएंट की यामाहा एमटी-09 की जासूसी की छवि सामने आई है इसमें यह देखा जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च होते ही यह kawasaki Z900 और Ducati Monster जैसे ही बाइकों को कड़ी टक्कर देने वाली है यह बाइक भारतीय बाजार में एक 889 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ लांच होगी और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाने वाले हैं क्योंकि यह एक राइडिंग बाइक है!
Yamaha MT-09 launch date in india
यामाहा एमटी-09 के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक को 2024 से 2025 के बीच में भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और शानदार कलर विकल्प के साथ लांच कर दिया जाएगा!
Yamaha MT-09 launching price
यामाहा एमटी-09 की कीमत की बात करें तो क्योंकि यह बहुत ही हैवी इंजन के साथ बनाई गई है 23 में की कीमत लगभग 11 लाख से 12 लाख के बीच में होने की उम्मीद है!
Yamaha MT-09 features list
यामाहा एमटी-09 के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के बहुत से बेजार दिए जा सकते हैं जैसे कि 3.5 इंच की डिस्प्ले और उसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उसके अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटलऑडोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटर,टेकोमीटर इसकी खास फीचर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट टाइम देखने के लिए क्लॉक एलईडी हेडलाइट टेल लाइट जैसे ही बहुत सी सुविधाएं देखने को मिलेगी!
Yamaha MT-09 engine
यामाहा एमटी-09 के इंजन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 890 सीसी का इनलाइन 3 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाने की उम्मीद है!और यह इंजन एक राइडिंग बाइक होने के कारण इसकी मैक्सिमम पावर 117.3 BHP के साथ 10000 आरपीएम की मैक्स पावर या इंजन प्रोड्यूस करता है! और 93NM के साथ 7000 आरपीएम की मैक्स टार्क पावर जेनरेट करता है और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं!
Yamaha MT-09 breaks & suspension
यामाहा एमटी-09 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ एडजेस्टेबल फॉक्स फ्री लोड सस्पेंशन और पीछे की तरफ एडजेस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन के साथ नियंत्रित किया जाने वाला है और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाने की उम्मीद है!
Yamaha MT-09 Rival
यामाहा एमटी-09 का मुकाबला भारतीय बाजार में लांच होने के बाद kawasaki Z900 और Ducati Monster जैसे ही बाइकों से होने वाला है!