Xiaomi mix filp phone Launch date in india: शाओमी एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है भारत इसके स्मार्टफोन को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन लॉन्च होने से पहले इसके फीचर्स लिक हो गए है शाओमी भारत में एक दमदार filp स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जो samsung और oppo जैसी कंपनियों पर भारी पड़ सकता है! इसमें 12GB रैम और स्नेपड्रैगन 8 जनरेशन का चिपसेट दिया गया है चलिए देखते हैं इसमें क्या-क्या फीचर्स है!
Xiaomi mix filp Phone स्पेसिफिकेशन
एंड्रॉयड v14 पर बेस्ट इस फोन में स्नेपड्रैगन 8 जनरेशन की चिपसेट के साथ 3.2 GHz octa core प्रोसेसर दिया जाता है! यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है जिसमें वॉयलेट,गोल्ड और ब्लैक कलर शामिल है! इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर 50 एमपी का में कैमरा और 5G कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं!
Xiaomi mix filp Phone डिस्प्ले
Xiaomi mix filp बात करें डिस्प्ले की तो 6.74 इंच का बड़ा LTPO AMOLED पैनल दिया जाता है जिसमें 1080×2520 पिक्सल रेजोल्यूशन और 407ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है यह फोन में पंच हॉल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है इसमें अधिकतर 900 निट्स का पिक ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है साथी इसको क्रॉनिक गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जाता है!
Xiaomi mix filp Phone कैमरा
Xiaomi mix filp के रियर 50MP + 12MP डूअल कैमरा सेटअप दिया जाता है इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग एचडीआई फिल्म कैमरा डिजिटल जूम, ऑटो फ्लेस,फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं फ्रंट कैमरा इसमें 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है!
Xiaomi mix filp Phone रैम और स्टोरेज
Xiaomi mix filp के इस फोन को फास्ट चलाने और डाटा को से रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाता है!
Xiaomi mix filp Phone बैटरी और चार्जर
Xiaomi mix filp के फोन में 4400mAh की बड़ी लिथियम पॉलीमर की बैटरी देखने को मिलती है जो नॉन रिमूवेबल है! इसके साथ ही एक यूएसबीसी टाइप- सी मॉडल 44 वाट का फास्ट चार्ज दिया जाता है जिसमें फोन को फुल चार्ज होने में 48 मिनट का समय लगता है!
Xiaomi mix filp price in india
फिलहाल Xiaomi mix filp price in india के बारे में शाओमी कंपनी द्वारा कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन इस तकनिकी युग में प्रसिद्ध वेबसाइट SMARTPRIX का दावा है कि यह स्मार्टफोन भारत में 20 मार्च 2024 को लॉन्च होगा और भारत में इसकी क़ीमत लगभग 89,990 से शुरू होंगी!
हेलो दोस्तों ये जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके धन्यवाद!
Read more on khabarihouse