Suzuki V-Strom 800DE launch: भारतीय बाजार में सुजुकी की नई बाइक लांच होने जा रही है यह बाइक एक शानदार लुक में दिखाई दे रही है और इस भाई को एक बहुत बड़ी इंजन के साथ बनाया गया है इसमें 776 सीसी का इंजन दिया जाने वाला है यह एक एडवेंचर बाइक पावरफुल बाइक है यह बाइक भारती बाजार में 11 से 12 लाख के अंतर्गत कीमत में भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक लांच की जाएगी यह बाइक 3 कलर ऑप्शन के साथ मिलने वाली है!
Suzuki V-Strom 800DE launch in india
सुजुकी की इस भाई को भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन शानदार कलर विकल्प में पेश किया जाएगा लेकिन अभी इस समय इसकी लॉन्च को लेकर कंपनी द्वारा ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बाइक राइडरों ने ऐसा बताया कि मार्च 2024 के महीने में लांच होने की उम्मीद है!
Suzuki V-Strom 800DE Price
इस भाई का वजन 230 किलो है और उसके साथ इस बाइक की कीमत 11 से 12 लाख रुपए के बीच में होने वाली है!
Suzuki V-Strom 800DE features
सुजुकी की इस बाइक को देखा जाये तो इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए है 5 इंच की टीएफटी डिस्पले,मल्टीपल इंस्ट्रूमेंट पैनल,डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, लुब्रिकेशन व्हाइट सेम्प,डिजिटल ट्रिप मीटर,इंटेलिजेंट राइट सिस्टम और समय देखने के लिए क्लॉक जैसी बहुत सारी सुविधाएं इस बाइक में दी गई हैं!
Suzuki V-Strom 800DE Engine
Suzuki V-Strom 800DE बाइक को पावर देने के लिए 776 सीसी का फोर स्ट्रोक 2 सिलेंडर, DOHC इंजन के साथ नियंत्रित किया जाएगा! इस बाइक की मैक्सिमम टॉर्क 78nm @ के साथ 6800 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क देता है! इस इंजन की मैक्सिमम पावर 84.3ps @ के साथ 8500rpm की पावर जनरेट करता है!
Suzuki V-Strom 800DE breaks & suspension
इस बाइक में ब्रेक और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टर टेलीस्कोप, कॉइल स्प्रिंग तेल सस्पेंशन और पीछे की तरफ पर लिंक टाइप कॉइल स्प्रिंग, आयल डेम सस्पेंशन के साथ जोड़ा जायेगा, इस बाइक में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए है!