Samsung Galaxy S24 launched india: गैलेक्सी AI ने मचाया कोहरमा, भारत में प्री बुकिंग शुरू, देखिये फीचर्स

Samsung Galaxy S24
Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24 launched india: साउथ कोरिया कंपनी सैमसंग का ग्लोबल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आज रात 11:30 बजे से शुरू होगा इस लाइव इवेंट में कंपनी फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज लॉन्च करेगी इसके साथ ही कंपनी गैलेक्सी रिंग भी लॉन्च कर सकती हैं!

सैमसंग ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस इवेंट में कौन-कौन से डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे! मीडिया रिपोर्ट के माने तो इस साल का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में फोन लॉन्चिंग की साथ कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस रहेगा जिसमें कई AI फीचर्स पेश किए जाएंगे!

टीचर में Galaxy AI पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है! न्यू गैलेक्सी S सीरीज के स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स मिलेंगे! यह इवेंट कैलिफोर्निया के सैन होजे के SAP सेंटर में होगा,जिसे कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करेगी!

Samsung Galaxy S24

Upcoming Galaxy Device pre booking

कंपनी ने ‘नेक्स्ट गैलेक्सी VIP पास’ नाम से अपकमिंग गैलेक्सी डिवाइस की प्री बुकिंग पहले से शुरू कर चुकी है! बायर्स कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए हैं 1999 रुपए की पेमेंट करके फोन को प्रीबुक कर सकते हैं! सैमसंग ने कहा है कि यह फोन की प्री बुकिंग करने से करने वाले कस्टमर को ₹5000 तक का बेनिफिट मिलेगा!

रिपोर्ट के के अनुसार अपकमिंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारी यहां सामने आए हैं, इन्हीं रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं!

Samsung Galaxy S24 सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S24
Samsung Galaxy S24
  • डिस्प्ले: गैलेक्सी s24 में कंपनी 6.2 इंच S24 प्लस में 6.7 इंच और S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का अमोलेड डिस्पले दे सकते हैं!
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में 200MP का प्राइमरी कैमरा+ 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10Mp का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है जबकि s24 और s24 प्लस में 50MP का प्राइमरी कैमरा+ 12ंप का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है! सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए तीनों फोन में कंपनी 12 एमपी का फ्रंट कैमरा दे सकती हैं!
  • प्रोसेसर: सैमसंग s24 और s24 प्लस को दुनिया भर के अधिकांश मार्केट में एजीनोस 2400 प्रोसेसर और कनाडा चीन अमेरिका जैसे चुनिंदा देशों में क्लॉक कॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ ला सकती हैं, जबकि गैलेक्सी s24 अल्ट्रा को सभी देशों में क्लॉककम स्नैप ड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है!
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए कंपनी 25 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ s24 में 4000mAh, s24+ में 4900mAh और s24 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी देगी!
Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24 सीरीज प्राइस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तो सैमसंग S24 को ₹72,000, S24+ को ₹85,000 और S24 अल्ट्रा को ₹1,19,990 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है!

Read also: Poco X6 series price: 64 एमपी कैमरा और 12 जीबी तक रैम वाले फोन की पहली सेल हुई लाइव, ₹2000 तक का मिल रहा है डिस्काउंट