Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड ने अब तक कि सबसे सस्ती बाइक मार्केट में पेश कि है Royal Enfield Bullet 350 को 2 नए कलर वेरियंट मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड के साथ लॉन्च किया गया है! इन दोनों वेरिएंट में फ्यूल टेंक पर सिल्वर कलर के पिनस्ट्रीप्स और मेटल से बना बुलेट 350 बैज दिया गया है जो बुलेट को और भी शानदार लुक्स देता है!
ये पिनस्ट्रीप्स हाथ से पेंट किया जाता है और यह कॉस्मेटिक अपडेट Royal Enfield Bullet 350 के लुक्स को और भी अट्रेक्टिव बनाता है! यह बाइक पहले 5 कलर वेरिएंट मिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक, स्टैण्डर्ड ब्लैक, स्टैण्डर्ड मेरून और ब्लैक गोल्ड में पेश कि जाती है!
नई बुलेट 350 को जे – सीरीज प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जिससे कंपनी ने दूसरे 350cc मॉडल जैसे क्लासिक रीबॉर्न, मेटियोर और हंटर मार्केट में उपलब्ध है! भारत में इस बाइक का मुकाबला होंडा CB350 और जावा 42 बाइक से होगा!
Royal Enfield Bullet 350 की कीमत
इस नए वेरिएंट की कीमत 1.79 लाख रूपये है पिनस्ट्रीप्स कंपनी का यह सबसे सस्ता मॉडल है! इससे पहले पिनस्ट्रीप्स के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्टैण्डर्ड वेरिएंट है जो 1.97लाख रूपये गोल्डन पिनस्ट्रीप्स के साथ आता है!
इसकी शुरूआती कीमत 1.73 लाख रूपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रूपये एक्स शोरूम है!
Royal Enfield Bullet 350: डिजाइन
Bullet 350 के डिजाइन की बात करें तो न्यू जनरेशन बुलेट 350 में पुराने लुक्स को बरकरार रखते हुए इसमें नई हैलोजन हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है! इस बाइक में कुछ बदलाव नजर आते हैं जैसे फ्रेम, इंजन, सिंगल पीस सीट डिजाइन, आयताकार साइड बॉक्स और नया हेंडलबार शामिल किया गया! इसके रियल फेंडर थोड़ा छोटा और फ्रंट फेंडर को लंबा किया गया है! इस नई बुलेट में मेट और ग्लास ब्लैक फ्यूल टैंक एक नया तांबे और गोल्ड कलर का 3D बैज,क्रॉउन इनसिंघानिया और कॉपर की पिनस्ट्रिपिंग नजर आती है एक और बड़ा अपडेट पीशूटर एडजेस्टर मफलर है!
Royal Enfield Bullet 350 Engine
रॉयल एनफील्ड बुलेट एक पॉवरफुल इंजन के साथ आती है इसमें आपको 349cc सिंगल सिलेंडर एयर /आयल कुल्ड इंजन मिलता है जो 6,100 rpm पर 20.2bhp की शक्ति और 4,000 rpm पर 27nm का टार्क जनरेट करता है यह 5 गियर बॉक्स द्वारा संचालित होता है!
Royal Enfield Bullet 350 Features
इसके फीचर्स की बात करें तो इसके साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एनालोग स्पीडॉमीटर मिलता है इसके साथ अन्य फीचर्स में आपको स्पीडॉमीटर,टेकोमीटर, ट्रिप मीटर,गियर पोजीशन,ईंधन गेज,स्टैण्डर्ड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स मिलते है!
Royal Enfield Bullet 350 Break & ससपेंशन
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सस्पेंस कार्य को करने के लिए आगे की और टेलीस्कॉपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डूअल शॉक्स के द्वारा इसे नियंत्रित किया जाता है जबकि इसके ब्रेकिंग सेटअप में आपको सिंगल चैंनल ABS के साथ बेस वेरियंट में आगे की ओर डिस्क और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक मिलता है जबकि टॉप वेरियंट में दोनों पाहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है!
Read more khabarihouse