Realme 12 Pro 5G launch & Price in India: रियलमी ने भारत में अपनी Realme 12 Pro 5G सीरीज को लॉन्च करने की बात कंफर्म कर दी है!इसमें Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G मोबाइल पेश किए जाएंगे, बता दे की ब्रांड नाम ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही फोन का टीचर आउट कर दिया है वहीं अब सोशल मीडिया एक्स पर इस सीरीज को इसी महीने लॉन्च करने की डिटेल शेयर की है,तो चलिए आगे नए टीचर और संभावित फीचर को विस्तार से जानते हैं!
Realme 12 Pro 5G launch in india confirm
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर रियलमी द्वारा नया टीचर सामने आया है! इसमें Realme 12 Pro 5G सीरीज को इसी महीने लॉन्च की जाने की डिटेल है!
- आप पोस्ट में देख सकते हैं की ब्रांड ने एक्स XXजनवरी 2024 के साथ वीडियो शेयर किया है यानी कि इस फोन की एंट्री जनवरी में होना आते हैं
- कंपनी ने आगामी मोबाइल PeriscopeOver200MP# हेशटैग के साथ दर्शाया है हालांकि कैमरा प्रो या प्रो + में होगा इसकी जानकारी अभी तय नहीं है!
- उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही दिनों में असल लॉन्च डेट भी शेयर की जा सकती हैं!
Realme 12 Pro 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
- डिजाइन : Realme 12 Pro 5G फोन ब्लैक, ऑरेंज और क्रीम कलर में लॉन्च किया जा सकता है! फोन के बैक पैनल में पीले कलर से सेंटर पॉइंट पर स्ट्रिप दी जा सकती हैं! इस डिवाइस के दो मॉडल वेगन लेदर फिनिशिंग और एक ग्लास बैक के साथ पेश किया जा सकता है!
- प्रोसेसर : Realme 12 Pro + 5G में स्नैपड्रैगन 7S जैन तो चिपसेट मिल सकता है जबकि प्रो मॉडल में 2.2 GHz की क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा कोर चिप वाला होने की उम्मीद है!
- स्टोरेज :Realme 12 Pro 5G डाटा स्टोर करने के लिए दोनों स्मार्टफोन कर स्टोरेज ऑपरेशन में एंट्री ले सकते हैं जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज,8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12GB रैम +512GB स्टोरेज और 16GB रैम +1TB स्टोरेज शामिल हो सकता है!
- कैमरा: Realme 12 Pro 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का सेकेंडरी लेंस और 8MP का सेंसर कैमरा मिल सकता है, जबकि Realme 12 Pro + में 64MP का ओमनीविजन 64B पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस, 3X ऑप्टिकल जूम 50MP सेकेंडरी लेंस और 8MP अन्य कैमरा दिया जा सकता है!
- फ्रंट कैमरा : Realme 12 Pro में 16MP और pro+ मॉडल में 32 MP सेल्फी कैमरा मिलने की डिटेल सामने आई है!
- बैटरी : Realme 12 Pro बैटरी के मामले में लिस्टिंग सामने आया है कि रियलमी 12 प्रो +और रियलमी 12 प्रो+ में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती हैं!
रियलमी 12 प्रो सीरीज 5G: एक्सपेक्टेड प्राइस
एक रिपोर्ट की माने तो कंपनी रियलमी 12 प्रो+ सीरीज 25,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकते हैं रियलमी 12 प्रो 8GB रैम +128GB स्टोरेज,8GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज के साथ तीन वेरियंट में आ सकता है! जबकि रियलमी 12 प्रो+ 8GB रैम +128GB और 8GB रैम +256GB स्टोरेज के साथ डूअल वेरियंट में लॉन्च हो सकता है!
अगर आप भी मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह मोबाइल एक ठोस विकल्प होगा खासकर उन लोगों के लिए जो रियलमी के फेंस है!
Read more on khabarihouse