POCO x6 pro series launched in india: पोको स्मार्टफोन की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, पोको ने रेडमी नोट 3 को दी टक्कर!

POCO x6 pro

POCO x6 pro series: चाइनीस टेक कंपनी श्यओमी की सब ब्रांड पोको ने आज 11 जनवरी भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पोको x6 सीरीज को लांच कर दिया है कंपनी पोको x6 सीरीज में दो स्मार्टफोन पोको x6 5G को 21,999 और पोको x6 प्रो 5G को 26,999 की शुरुआती कीमत में पेश किया है!

POCO x6 pro मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा चिपसेट और श्यओमी हाइपर ओएस के साथ लांच होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है! पोको के यह नए फोन श्यओमी के हाल ही में लॉन्च हुए Redmi note3 सीरीज को टक्कर देते हैं! कंपनी ने दोनों फोन में 64mp का कैमरा और 6.67 इंच की 1.5k रेजोल्यूशन वाली AMOLED स्क्रीन दी है!

POCO x6 pro सीरीज प्राइस और अवेलेबिलिटी

POCO x6 pro

POCO x6 pro series पोको x6 सीरीज की शुरुआती कीमत 21,999 हैं जो 28,999 तक जाती हैं! आपको 12GB रैम और 512 जीबी ऑन बोर्ड स्टोरेज के साथ चार वेरिएंट मिलते हैं उनकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है!

दोनों डिवाइस की पहली सेल 16 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बायर्स को ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर ₹2000 का डिस्काउंट मिलेगा! इसके अलावा 2000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं!

POCO x6 pro series में दो कलर स्नोस्टॉर्म व्हाइट और मिरर ब्लैक ऑप्शन मिलते हैं वही पोको x6 प्रो के तीन कलर रेसिंग ग्रे,स्पेक्टर ब्लैक और पोको येलो ऑप्शन है!

POCO x6 pro 5G के स्पेसिफिकेशन

POCO x6 pro

1.डिस्प्ले :पोको x6 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 1.5 अमोलेड डॉट डिस्प्ले दिया गया है जो 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट और 2160Hz की टच सैंपलिंग रेट पर काम करता है! इसकी ब्राइटनेस 1800 निट्स है! इसमें 1920 PWM गेमिंग सपोर्ट के साथ सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है!

2.प्रोसेसर : पोको x6 5G स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस के लिए फोन में 2.4Ghz क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट है 4 नैनोमीटर की इस चिप के साथ एंड्रोनो 710 GPU भी है!

3.OS :पोको x6 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ट MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है!

  1. स्टोरेज : डाटा स्टोर करने के लिए मोबाइल में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं इसमें 8GB रेम + 256GB स्टोरेज, 12GB रेम + 256GB स्टोरेज और 12GB रेम + 512GB स्टोरेज शामिल है!

5.कैमरा : इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 64mp का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस और 2MP का माइक्रो सेंसर लगा है! सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है!

6.बैटरी : पावर बैंक के बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है! इसको चार्ज करने के लिए 67 वॉट टर्बो चार्जर मिलता है!

7.कनेक्टिविटी: इसमें यूजर्स को ड्यूल सिम 5गया, 4GLTE,वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 जैसे के फीचर्स मिल जाते हैं!

POCO x6 pro क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए?

पोको x6 प्रो का पूरी तरह से परीक्षण करने के बाद में साझा कर सकता हूं कि यह फोन एक ठोस विकल्प है खासकर उन लोगों के लिए जो पोको के फैन हैं, फोन की कीमत 24,999 से शुरू हो सकती हैं पोको x6 प्रो प्रभावशाली सुविधाओं और अच्छे प्रदर्शन के साथ एक आकर्षक पैकेज प्रदान करता है यह एक ठोस विकल्प है लेकिन अधिक किफायती कीमत पर तो बाजार में इसके कई अल्टरनेटिव भी है!

Read more on Khabarihouse