Oppo Reno 11 vs Oppo Reno 11 Pro: दिखने में एक जैसे लेकिन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में अलग, जानिए कौनसा स्मार्टफोन खरीदना है सही..!

Oppo Reno 11 vs Oppo Reno 11 Pro

Oppo Reno 11 vs Oppo Reno 11 Pro: ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo Reno 11 series लॉन्च किए हैं इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro को लांच किया है!

देखने में यह दोनों फोन एक जैसे लगते हैं हालांकि दोनों फोन अलग-अलग है! Oppo Reno 11 की कीमत 29,999 रूपये है जबकि Oppo Reno 11 Pro मॉडल की कीमत 39,999 रूपये पड़ती है!

ऐसे में इन दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर अंतर देखने को मिलता है! अगर आप मिनट बजट में स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो आप ओप्पो की इस सीरीज को चेक कर सकते हैं चलिए आज के इस आर्टिकल में हम इन दोनों ही फोन के बीच अंतर बता रहे हैं!

Oppo Reno 11 vs Oppo Reno 11 Pro:

Oppo Reno 11 vs Oppo Reno 11 Pro

Oppo Reno 11 vs Oppo Reno 11 Pro रैम और स्टोरेज

ओप्पो के दोनों फोन रैम और स्टोरेज को लेकर भी एक-दूसरे से अलग है! Oppo Reno 11 फोन 8GB रैम के साथ 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है!

Oppo Reno 11 Pro फोन 12GB रैम के साथ 256GB के साथ सिंगल वेरिएंट में आता है!

Read also: Redmi 13C Price in india: का ये स्मार्टफोन 10हजार से भी कम कीमत वाला हो जायेगा ओर भी सस्ता, बस करना होगा ये काम…!

कैमरा

Oppo Reno 11 vs Oppo Reno 11 Pro

ओप्पो फोन कैमरा स्पेसिफिकेशन में अलग नहीं है हालांकि दोनों ही फोन में कैमरा डिजाइन थोड़ा अलग है!
Oppo Reno 11 series को कंपनी 50 एमपी अल्ट्रा क्लियर मैन कैमरा,32 एमपी टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा,और 32 एमपी अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा के साथ आता है!

Oppo बैटरी

ओप्पो के दोनों फोन बैटरी को लेकर एक दूसरे से अलग है! Oppo Reno 11 फोन 5000mAh की बैटरी और 67w वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ आता है!जबकि Oppo Reno 11 Pro फोन 4600mAh की बैटरी और 80w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है!