itel P55 Series 2024: आइटेल ने अपने ग्राहकों के लिए itel P55 Series लॉन्च कर दी है इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन itel P55 और itel P55+ पेश किए हैं! दोनों ही फोन की खूबियों से पर्दा हट चुका है इसी के साथ फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है!
itel P55 Series 2024
itel P55 पहले ऐसा फोन है जिसे कंपनी 24gb तक वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ₹10000 से काम में पेश करती हैं फोन में 50 एमपी ड्यूल कैमरा और 6.6 इंच का बिग डिस्प्ले मिलता है!
- प्रोसेसर- Unisoc T606 Octa core
- डिस्प्ले- 6.6 इंच HD + 90Hz स्क्रीन विद डायनेमिक बार
- रैम और स्टोरेज- 24GB बिग मेमोरी 128GB UFS 2.2 स्टोरेज
- कैमरा- 50MP+ all clear dual camera, 8MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी – 5000mAh + 18 वॉट फास्ट चार्जर मिलता है!
itel P55 Series 2024 कीमत
- itel P55, 4GB + 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 7499 रूपये है!
- 8GB + 16GB रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपए हैं!
itel P55 Series 2024
itel P55+ को कंपनी 256 जीबी स्टोरेज के साथ ₹10000 में पेश करती है फोन में यूजर्स को 45 वोट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है
- प्रोसेसर- Unisoc T606 Octa core
2.डिस्प्ले- 6.6 इंच HD + 90Hz स्क्रीन विद डायनेमिक बार
3.रैम और स्टोरेज- 16GB बिग मेमोरी 256GB UFS 2.2 स्टोरेज
4.कैमरा- 50MP+ all clear dual camera, 8MP सेल्फी कैमरा
5.बैटरी – 5000mAh + 45 वॉट फास्ट चार्जर मिलता है!
itel P55+ कीमत
itel P55+ सिंगल वेरिएंट में लाया गया है फोन 8GB +8GB रेम + 256gb स्टोरेज के साथ 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है!