5 Best Movies To Watch On International Women’s Day 2024: आज महिला दिवस के मौके पर लिए देखें कुछ ऐसी फिल्में जीनेमें महिलाएं ही असली हीरो है! पिछले कुछ समझ में ऐसी फिल्मों का निर्माण काफी बढ़ गया है! और यह फिल्मे दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहे हैं! यह कहानी आना सिर्फ मनोरंजन होती है बल्कि महिलाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देती है तो देरी किस बात की आई है देखते हैं ऐसी कुछ दमदार फिल्में!
5 Best Movies To Watch On International Women’s Day 2024 list
Mom (मॉम )
मां बेटी के प्यार की ताकत दिखती हैं श्रीदेवी की फिल्म मॉम यह फिल्म बताती है कि एक मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं कर सकती हैं! इस फिल्म में श्रीदेवी ने देवकी का किरदार निभाया है आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं!
Darling (डार्लिंग )
आपने जरूर सुना होगा उन औरतों के बारे में जो पति के अत्याचार सहते हैं आलिया भट्ट और शेफाली की फिल्म “डार्लिंग” ऐसी ही एक औरत की कहानी है फिल्म में आलिया पत्नी के किरदार में है जो पति की ज्यादतियों से जूझ रही हैं यह कहानी सिर्फ दर्द नहीं बल्कि गुस्से और बदले की भी हैं! फिल्म में विजय वर्मा ने भी हम भूमिका निभाई है!
Mimi (मिमी )
Kriti sanon ने mimi कहां किरदार निभाया है यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी बड़े सपने लेकर चलने वाली Mimi rathore (मिनी राठौर) इस फिल्म में यह जानने को मिलता है कि जिंदगी कभी-कभी ऐसे मोड़ ले लेती हैं जिनका अंदाजा भी नहीं होता है मां बनने का सुख देने का वादा लेकर मी में एक विदेशी कपल की सरोगेट मदर बन जाती हैं लेकिन इस रास्ते में मिनी को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है यह देखने के लिए जरूर फिल्म देखें!
मिसेस चटर्जी vs नोर्वे (Mrs. Chatterjee vs norway)
एक भारतीय मां के दिल दिलाने देने वाली लड़ाई मिसेस चटर्जी वर्सिज नॉर्वे 2023 फिल्म में देखने को मिलती हैं साल 2011 में नार्वे की चाइल्ड प्रोटक्शन सर्विसेज उनके बच्चों को उनसे दूर ले जाती हैं! इस घटना से यह हिली हुई मां अपने बच्चों को वापस पाने के लिए कानूनी जंग लड़ने का फैसला करती है यह सच्ची कहानी से प्रेरित फिल्म है जो मजबूत मां बच्चों के रिश्ते की ताकत को बयां करती हैं!
Queen (क्वीन )
कंगना रनौत की फिल्म क्वीन एक ऐसी लड़की पर आधारित है जो अकेले अपने हनीमून पर जाती हैं जब उसका होने वाला पति उससे शादी करने से इनकार कर देता है तो रानी हाथ में विश्वास होकर अकेले अपने हनीमून पर पेरिस और एमस्टड्रम चली जाती हैं! अपने अकेले हनुमान के दौरान रानी को कई तरह के अनुभव हुए इस फिल्में कंगना की एक्टिंग को कई लोगों ने सहरानीय फिल्म के रूप में प्रसंसा की!
हम आशा करते हैं कि दोस्तों इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी इसलिए अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके!
read more:Sanjay Dutt in Pushpa 2: Pushpa 2 https://khabarihouse.com/sanjay-dutt-in-pushpa-2/में संजय दत्त की हुई एंट्री,अल्लू अर्जुन के साथ दिखेंगे दमदार किरदार में!