Hyundai Creta Facelift Launched 2024: क्रेटा भारत में हुई लॉन्च, कीमत ओर फीचर्स की पूरी जानकारी…!

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में नए-नए वाहन आए दिन लांच होते हैं लेकिन जिसका ग्राहकों को काफी लंबे समय से इंतजार था वह मार्केट में दस्तक दे चुकी हैं इसके साथ ड्रीम और पांच पावर ट्रेन विकल्प शामिल किए गए हैं 19 वेरिएंट में इस मॉडल को पेश किया गया है चलिए इसके बारे में सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी के बारे में हम आपको डिटेल से अपडेट करते हैं ताकि आपको इसको जान सके और इसकी कीमत से रूबरू हो सके भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इसकी कीमत कितनी है!

Hyundai Creta Facelift पावरफुल इंजन

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift के पावरफुल इंजन के बारे में बात करें तो यह पावर ट्रेन निकल के साथ आती है जो 111 हॉर्स पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है कंपनी इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मैन्युअल और स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराती हैं इसे पेट्रोल वेरिएंट में सेवन स्पीड डूअल क्लच के साथ लांच किया गया है और इसमें कई सारे वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध कराए गए हैं इसके डूअल मैन्युअल सिक्स स्पीड डार्क कन्वर्ट क्षमता उपलब्ध है!

Hyundai Creta Facelift विशेषता

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift के विशेषता के बारे में बात करें तो इसमें सिक्स एयर बैग मिलता है जो आपके सेफ्टी के लिए काम आता है वहीं दूसरी तरफ इसमें टायर प्रेशर मार्केटिंग सिस्टम और 5,3 बिंदु शीट बेल्ट मिलता है! इसके साथ-साथ इसमें यह evd और esc तथा evs का इस्तेमाल भी किया गया है कंपनी में रियर पार्किंग सेंसर और 16 इंच के स्टील पहिए देते हैं इसमें पावर विंडोज और टेलीस्कोपिक स्टेरिंग शामिल है!

Hyundai Creta Facelift कीमत

Hyundai Creta Facelift इसकी कीमत की बात करें तो इसमें ब्लैक कलर में 360 डिग्री कैमरे का इस्तेमाल किया गया है यह मॉडल 11 लाख रुपए से शुरू होकर 12,40,000 की एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस है!

Read more on khabarihouse