Hp Spectre x360 Price in india : पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों के लिए बेस्ट है ये लैपटॉप, फीचर जानकार हो जाएंगे हैरान

Hp Spectre x360

Hp Spectre x360: इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी एचपी ने हाल ही में अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार किया है कंपनी ने पर्सनल और प्रोफेशनल काम करने वालों के लिए Hp Spectre x360 लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है इनमें स्मार्ट AI फीचर्स परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए प्रदान किए गए आज हम आर्टिकल में उनके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताने वाले हैं!

Hp Spectre x360

Hp Spectre x360 के मुख्य फीचर्स

  • लेटेस्ट लैपटॉप स्मार्ट आई फीचर्स के साथ लांच किया गया है यह परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करेगा इसमें सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए भी खास सुविधा दी गई है!
  • लैपटॉप में NPU को इंटीग्रेटेड किया गया है जो ए से संबंधित काम करने के दौरान कुशलता प्रदान करेगा परफॉर्मेंस के लिए इनमें Intel core ultra 7 प्रोसेसर प्रदान किया गया है!
  • इसके अलावा NVIDIA स्टूडियो के साथ RTX4050 ग्राफिक कार्ड दिया गया है! इनमें 2.8 के Oled डिस्पले IMAX एनहांस सर्टिफिकेशन के साथ दिया गया है इसका रिफ्रेश रेट 48 हर्ट्स से लेकर 120 हर्ट्स तक काम करता है!
  • लैपटॉप जेस्चर कंट्रोल के साथ आने वाले हैं AI कैमरा के साथ आते हैं यहां कैमरा 9 मेगापिक्सल का है!
  • इनमें 1 HDMI 2.1 हेडफोन माइक्रोफोन कोंबो तो थंडरबर्ड यूएसबी टाइप सी के साथ 4 पोर्ट और इनमें एचपी स्लिप और चार्ज फंक्शन भी मिलती है!
  • 14 इंच और 16 इंच दोनों ही मॉडल में वाई-फाई 6EAX211 (2×2) अगर ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी सुविधा दी गई है! कीमत और उपलब्धता
Hp Spectre x360

Hp Spectre x360 2024 के 14 इंच वाले मॉडल के लिए ग्राहकों को 1.64 लाख रुपए की कीमत चुकानी होगी! यह नाइटफाल ब्लैक और स्लेट ब्लू कलर में उपलब्ध है! वही 16 इंच वाले मॉडल की कीमत 1.79 लाख रुपए हैं और यह नाईट फॉल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है! इन्हें एचपी वर्ल्ड स्टोर और अमेजॉन से खरीदा जा सकता है!

Read more khabarihouse