HONDA SHINE PRICE IN INDIA: होंडा मोटर्स भारती बाजार की दूसरी सबसे बड़ी बाइक में निमार्ता कंपनी होंडा के पोर्टफोलियो में एक से एक बेहतरीन बाइक शामिल है जिसमें की एक नाम होंडा शाइन का भी आता है!अगर आप भी होंडा साइन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर होने वाला है कंपनी की तरफ से होंडा शाइन पर ऑफर दिया जा रहा है साइन 125 सीसी सेगमेंट के अंदर आने वाली है बेहतरीन बाइक है जो की एक अपनी पावर और आसान रख रखाव के लिए जानी जाती हैं
HONDA SHINE PRICE IN INDIA:
होंडा शाइन भारती बाजार में दो वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है इसकी कीमत भारतीय बाजार में 93 से शुरू होकर 98000 ऑन रोड दिल्ली है इसके साथ ही इसे कुल पांच रंग विकल्प में मिलते हैं! black, Rebels red metallic, matte axis grey, genny grey metallic और Decent blue metallic शामिल है!
Honda Shine last month offer
होंडा की तरफ से साइन पर 10% केस बैक में ₹5000 का नगद छूठ और 5,999 की ही डाउन पेमेंट में आप बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं और इसके साथ ही आपको अगले तीन साल तक 9.99% ब्याज दर के साथ हर महीने 3,168 रुपए का( EMI)ईएमआई जमा करवाना होगा!
Honda Shine engine
Bike को संचालित करने के लिए एक डायमंड चेसिस पर आधारित 124cc सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड इंजन मिलता है!यह इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित है इसके साथ ही यह इंजन 7500 आरपीएम पर 10 बी एच पी और 5500 आरपीएम पर 11nm का टॉर्क जनरेट करती है और इसका माइलेज 55 किलोमीटर पर लीटर का है!
साइन की टॉप स्पीड 102 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसमें कोई भी रीडिंग मोड की सुविधा नहीं मिलती है इसमें आपको बेहतरीन ड्राइविंग के लिए आरामदायक सीट और स्मूथ इंजन मिलता है जिसकी अब भारत सरकार की नई obd2 की पेंशन संचालित किया गया है!
Honda Shine Features list
सुविधाओं में से एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज सिस्टम, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, हैलोजन हेडलाइट सेटअप और की की स्टार्ट के साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा मिलती है!
Honda Shine warranty
होंडा शाइन पर कंपनी की तरफ से 3 साल या फिर 42000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड गारंटी दी जा रही है! आप इस वारंटी को बढ़ा सकते हैं!
Honda Shine Rivals
होंडा शाइन का मुकाबला Honda SP 120, Bajaj Pulsar 120, Hero Super Splendor,Hero Glamour और Bajaj CT120X के साथ होता है!
Read more on khabarihouse