Honda CB350 Price: होंडा मोटार्स इंडिया लगातार अपने सेगमेंट में विस्तार कर रही है! इन्होंने हाल ही में अपने सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड प्रतिद्वंदी होंडा सीबी 350 को भारतीय बाजार में पेश किया है इसके शानदार लुक और फीचर्स में रॉयल एनफील्ड को भी चिंता में डाल दिया है बता दे की वर्तमान में होंडा मोटरसाइकिल दूसरी सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है!
New Honda CB 350 price on road
होंडा cb350 को ब्रांड ने हाल ही में अपने सेगमेंट में शामिल किया है जिसमें आपको 348.66 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है कंपनी ने इसे दो वेरिएंट डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो में पेश किया है जिसमें इसके डीएलएक्स की कीमत 2,29,525 रुपए और उसकी दूसरी वेरिएंट डीएलएक्स प्रो की कीमत 249217 रुपए ऑन रोड दिल्ली है कंपनी के इसके पीछे पीछे बनाने का मकसद सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड की बिक्री को खत्म और मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज करना हो सकता है!
Honda CB350 EMI Plan
होंडा सीबी 350 को अगर आप इस न्यू ईयर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक बेहतर यह मैं ऑप्शन लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप इसे आसान किस्तों में खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं इसके लिए अगर आप ₹50000 की डाउन पेमेंट करते हैं तो यह आपको 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% ब्याज दर से मात्र 6782 की प्रति महीने की ईएमआई प्लान के साथ इसे आप अपने घर ले जा सकते हैं पर ध्यान रहे कि यह मी प्लान आपकी लीडरशिप के आधार पर अलग हो सकते हैं इसे ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं
होंडा cb350 एक क्रूजर मोटरसाइकिल है!यह भारत में दो वेरिएंट और पांच रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 187 किलोग्राम हैं और उसकी फ्लूय टैंक कैपेसिटी 15.02 लीटर की
Honda CB 350 features
इस मोटरसाइकिल की सुविधा सूची में इसमें एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है इसकी डिजिटल डिसप्ले पर आपको गैर पोजीशन,ईंधन गेज,सर्विस इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, वास्तविक समय जैसे रीड आउट आदर्श जाते हैं! इसके आधुनिक फीचर्स में आपको होंडा स्मार्ट फोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम,होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और एक आपातकालीन स्टॉप सिगनल जैसे एडवांस्ड फीचर्स पेश किए गए हैं!
Honda CB 350 engine
होंडा cb350 को संचालित करने के लिए इसमें 348.66 सीसी सिंगल सिलेंडर और एयर कुल्ड,4 वल्ब इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 5,500 आरपीएम पर 20.5 bhp की शक्ति और 3000 आरपीएम पर 29.4 nm की पिक टॉक जनरेट करती है और यह इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा जोड़ा गया है इस मोटरसाइकिल के साथ 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सफर किया जा सकता है
Honda CB350 Rival
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Royal एनफील्ड, Classic 350,Hunter 350 और Bullet 350 से होता है!
Read more on khabarihouse