Hero Xtreme 125R Launched: कंप्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट को लीड कर रही Hero Motocorp ने भारतीय बाजार में अपने नवीनतम प्रोडक्ट Hero Xtreme 125R को लांच किया है इसके अलावा कंपनी की ओर से mavrick 440 को भी पेश किया गया है!
Hero Xtreme 125R को कंपनी ने 125cc कंप्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट को फिर से सक्रिय करने के लिए पेश किया है यह भारतीय बाजार में सीधे तौर पर tvs Raider 125 को टक्कर देगी इस के पांच प्रमुख डिटेल जान लेते हैं!
Hero Xtreme 125R डिजाइन
Hero Xtreme 125R युवा ग्राहकों को टारगेट करते हुए डिजाइन की गई है इस ऑल न्यू मोटरसाइकिल के डिजाइन एलिमेंट्स में एलईडी पोजीशन लाइट के साथ एक आक्रामक हेडलैंप, टेंक साउंड से गिरा बड़ा फ्यूल टैंक,स्लिक टेल सेक्शन, स्टब्बी एडजस्ट और मल्टी स्पोक व्हील शामिल है!
Hero Xtreme Bike 125R कलर ऑप्शन
हीरो मोटोकोर्प का दावा है की मोटरसाइकिल ऐसी रंगो के साथ आती हैं जो ऊर्जावान लोग के साथ युवा कस्टमर को आकर्षित करते हैं हीरो एक्सट्रीम 125R तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है! इसमें कोबाल्ट ब्लू, फायर स्टॉर्म रेड और स्टेलियन ब्लैक शामिल है!
Xtreme 125R फीचर्स
Hero Xtreme 125R मोटरसाइकिल एक ऑल एलइडी लाइटिंग सेटअप के साथ आती है जो इसकी स्टाइल और प्रीमियम भाग को बढ़ाते हैं! इसमें एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है! ऐसा लगता है कि हीरो एक्सट्रीम 125 आर कई डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आती है जो एक्सट्रीम 160R से ली गई है गए हैं!
Hero Xtreme 125R इंजन
हीरो मोटा कर प्ले एक्सट्रीम 125 आर को बिल्कुल नया इंजन दिया है यह 125 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन, 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लेस है और 11.5BHP की अधिकतम पावर 10.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है! कंपनी का दावा है कि इस पावर ट्रेन से 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्राप्त किया जा सकता है!
Hero Xtreme 125R स्पेसिफिकेशन
Hero Xtreme 125R को स्टील डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसमें शोवा से लिया गया 37मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक ऑब्जर्वर मिलता है! दिलचस्प बात यह है कि टीवीएस राइडर 125 के बाद यह वर्तमान में भारत में एकमात्र 125 सीसी मोटरसाइकिल है जिसमें पीछे की तरफ मोनोशॉक ऑब्जर्व है!
read more on khabarihouse