Bigg Boss 17 Ankita: बिग बॉस 17 पॉपुलर रियलिटी शो हैं बिग बॉस 17 का फिनाले अब नजदीक आ चुका हैं! एक बार फिर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर हमेशा कि तरह सुर्खियों में है लेकिन इस बार वो विक्की को लात मारने को लेकर चर्चा में हैं! कई लड़ाई झगड़ो के चलते इस शो में जल्द ही फेमिली वीक शुरू होने वाला है! और शो में सभी कॉन्टेस्टेंट के परिवारवाले आने वाले है! विक्की के परिवार से उनकी माँ रंजना जैन शो में एंट्री ली है और रंजना ने शो में आकर अंकिता के बिहेवियर पर नाराजगी जताई है! उन्होंने ये भी कहा कि अंकिता ने विक्की को लात मारी थी, तो उनके पति ने अंकिता कि माँ को फ़ोन कर शिकायत कि थी!
Bigg Boss 17 Ankita का नया प्रोमो जारी हुआ
Bigg Boss 17 Ankita: कलर्स चेंनल द्वारा बिग बॉस 17 का नया प्रोमो जारी किया गया है! प्रोमो में दिखाया गया कि विक्की जैन की माँ रंजना जैन शो में एंट्री ले रही है! प्रोमो में दिखाया गया की विक्की की माँ रंजना अंकिता से कहती है कि “जब तुमने विक्की को लात मारी थी, तो विक्की के पापा ने तुरंत तुम्हारी माँ को कॉल कर पूछा था कि क्या तुम भी अपने पति को ऐसे ही लात मारती थी”!
ये सुनते ही अंकिता दंग रह गई और चिढ़ते हुऐ कहा कि माँ को कॉल कर पूछने कि क्या जरुरत थी! मेरी माँ अकेली है,वहां मेरे पापा कि डेथ हुई है मम्मा! मेरे मम्मी पापा को मत बोलो प्लीज!
अंकिता की माँ की एंट्री
Bigg Boss 17Ankita: विक्की की माँ रंजना के अलावा, अंकिता लोखंडे की माँ वंदना पंडित भी शो में आने वाली है! उन्होंने भी शो में विक्की और अंकिता से नाराजगी जताई है! उन्होंने कहा है की तुम लोग शो में वैसे नहीं दिख रहे, जैसे हो बहुत ज्यादा लड़ते हुऐ दिख रहे हो!
अगस्त 2023 में हुई अंकिता के पिता की मौत
Bigg Boss 17 Ankita अपने पिता शशिकांत लोखंडे के बेहद करीब थी! 4 महीने पहले ही 12 अगस्त को उनका 68 की उम्र में लम्बी बीमारी चलते निधन हो गया! पिता के निधन के बाद अंकिता टूट गई थी! अंकिता ने खुद अपने पिता को कंधा दिया था!
आशा करते हैं कि आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में आपको संतोष जनक जानकारी मिल गई होगी इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके धन्यवाद!
REad more on khabarihouse