Top 5 Affordable Bikes Under 1Lakh: 70kmpl का माइलेज देने वाली बाइक मात्र 65 हजार में, आज ही ले जाये अपने घर!

Top 5 Affordable Bikes Under 1Lakh
Top 5 Affordable Bikes Under 1Lakh

Top 5 Affordable Bikes Under 1Lakh: भारत का ऑटो मार्केट काफी बड़ा है और बाजार में सबसे ज्यादा डेली कंप्यूटिंग बाइक की मांग बढ़ रही है! अगर आप भी निकट भविष्य में बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक लाख से कम दाम वाली टॉप फाइव बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं! आईए जानते हैं उनके बारे में!

1.Hero Xtreme 125R Top 5 Affordable Bikes Under 1Lakh

Top 5 Affordable Bikes Under 1Lakh

Hero Xtreme 125R इस बाइक की लिस्ट में सबसे नया प्रोडक्ट है हीरो ने अभी इसे 95,000 रूपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और यह बाइक 125cc सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड इंजन द्वारा संचालित है यह पावर ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है!

2.Hero Splendor Plus

Top 5 Affordable Bikes Under 1Lakh

Hero Splendor Plus देश की सबसे पॉपुलर डेली कंप्यूटिंग बाइक में से एक है इसमें 97.2 सीसी क्षमता वाला इंजन दिया गया है जो 60 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है!आप इसे 75,141 रुपए की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम पर खरीद सकते हैं! अगर आपका बजट कम है तो यह आपके लिए सबसे बेहतर बाइक होगी!

3.Honda SP 125

Honda SP 125 इस बाइक की बात करें तो इसमें 124 सीसी इंजन द्वारा संचालित है! यह 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है! इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 86,017 रुपए और डिस्क ब्रेक विकल्प की की कीमत 90,000 रूपये हैं! ध्यान रहे यह दोनों एक शोरूम कीमतें हैं!

4.TVS Randeon

TVS Randeon भारती बाजार में यह 62,405 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है! ये 109.7 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होते हैं! यह 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है!

5.Honda Shine 100

होंडा ने अभी हाल ही में अपने Shine मॉडल का विस्तार करते हुए पिछले साल Honda Shine 100 पेश किया था! इसमें 98.98 सीसी एयर कुल्ड इंजन दिया गया है! ये बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है! इसकी कीमत 64,900 रूपये एक्स शोरूम है!

Read more on khabarihouse