Jawa 350 Classic : टू व्हीलर में घर जावा मोटरसाइकिल ने इंडियन मार्केट में अपनी नई क्लासिक बाइक जावा 350 लांच कर दी है यह जावा स्टैंडर्ड का अपडेट वर्जन है सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है और तीन कलर ऑप्शन ब्लैक मिस्टेक ऑरेंज और मेहरून के साथ मार्केट में उतर गया है
कंपनी ने नए मॉडल में जावा स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले लिए 294 सीसी के इंजन की जगह 334 सीसी का पावरफुल इंजन दिया है कंपनी ने जावा 350 भाई को 2.15 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है कंपनी बाइक के साथ 5 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है इसकी कीमत आप पहले से एक ₹12000 बढ़ गई है
Jawa 350 Classic Design & Features
नई जावा 350 के लुक्स की बात करें तो इसे नए डबल कार्डल फ्रेम पर डेवलप किए गए हैं और बाइक ओवरआल रेट्रो डिजाइन में नजर आती है यह मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग दिखती है इसमें 13.5 लीटर का मस्कुलर फयूल टेंक, फ्लैट सीट, गोल्ड हैंड हेडलाइट 8 इंच के व्हील और ऑल एलइडी लाइटिंग जैसे फीचर्स है!
सीट की हिघ्त मेजमेंट 790mm है और नई बाइक जावा 350 में 178mm का ग्राउंड क्लीरेंस मिलता है! बाइक का वजन 192 किलोग्राम है इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है!
New jawa 350 classic : performance
लेटेस्ट जावा 350 में 334cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है! जो 7,000 rpm पर 22bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 28 nm का पिक टार्क जनरेट करती है ये इंजन कंपनी के लाइनअप में शामिल है पैराक में भी इस्तेमाल किया जाता है! नए इंजन के साथ जावा 350 का पिक टार्क 1nm बढ़ गया है, लेकिन पावर पहले के 293cc इंजन की तुलना में 4.8bhp कम हो गई है
ट्रांसमिशन के बात करें तो इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ट्विन किया गया है बाइक में पहली बार स्लिप और असिस्टेंट क्लच किया गया है कंपनी का दावा है की बाइक 135 KM/h की टॉप स्पीड से चल सकते हैं और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 18 से 22 किलोमीटर का माइलेज देगी!
New Jawa 350 Classic break & suspension
बाइक में कम्फर्ड राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलीस्कोप फोर्क्स और रियर डुअल शॉक ऑब्जर्वर सिस्टम दिया गया है! इसके साथ बाइक सड़कों और ऑफ रोडिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगी ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए ज्यादा 350 क्लासिक बाइक में एंटी ब्रेक सिस्टम के साथ दोनों बीच पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं!
New Jawa 350 Classic Rivals
न्यूज़ इलाहाबाद 350 का मुकाबला क्लासिक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा! इसकी कीमत 2.51 लाख रुपए से शुरू होती है!रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,एक एनालॉग स्पीडोमीटर और ऑडोमीटर और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है बाइक को नेविगेशन सिस्टम से भी लैस है!
Read more on khabarihouse