Pune E-Stock Broking IPO 2024: कॉर्पोरेट स्टॉक ब्रोकिंग हाउस Pune E-Stock Broking IPO का आईपीओ 7 मार्च 2024 को खुला था और 12 मार्च 2024 तक खुला रहेगा! इस आर्टिकल में हम Pune E-Stock Broking IPO Date, price, Review, GMP, allotment और लिस्टिंग आदि के बारे में जानेंगे तो चलते हैं शुरू करते हैं बिना किसी देरी के!
Pune E-Stock Broking IPO
Pune E-Stock Broking आईपीओ आ गया है पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ गुरुवार 7 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और मंगलवार 12 मार्च 2024 को बंद होगा! पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ 38.23 रूपये का बेल्ट इश्यू है यह 40.06 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है!
Pune E-Stock Broking IPO price
Pune E-Stock Broking IPO का प्राइस बैंड 78 रुपए से 83 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है आईपीओ का लोट साइज 1600 शेयर का है यानी कि निवेशक कम से कम 1600 शेयर या फिर उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं!
Pune E-Stock Broking IPO मैं निवेशकों को कम से कम 1,32,800 रूपये का निवेश करना होगा एच.एन.आई के लिए न्यूनतम लोट साइज निवेश दो लोट है जिसकी राशि 2,65,600 रूपये हैं!
Pune E-Stock Broking IPO Allotment
Pune E-Stock Broking IPO के लिए आवंटन बुधवार 13 मार्च 2024 का अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है वहीं गुरुवार 14 मार्च 2024 को रिफंड दिया जाएगा!
शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पुणे E-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है! जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्टर है पुणे e-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ के लिए बाजार निर्माता शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है!
Pune E-Stock Broking IPO Listing
Pune E-Stock Broking IPO BSE & NSE पर सूचीबद्ध होगा आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार 15 मार्च 2024 को तय की गई है इसके अलावा koura fine Diamond Jewellery IPO की लिस्टिंग 14 मार्च को होगी!
श्री बृजेश कृष्ण कुमार शाह, श्री देवेंद्र रामचंद्र घोड़ानादिकर,श्री बृजेश नवीनतम भाई शाह,श्री संदीप सुंदरलाल शाह, श्री प्रेस सुंदरलाल शाह और आदित्य घोड़ानादिकर कंपनी के प्रमोटर है!
Pune E-Stock Broking IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट अनुसार पुणे e-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ आज ग्रे मार्केट 93 में रुपए के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है इस हिसाब से निवेशकों को 112% का मुनाफा हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग 176 के प्रीमियर पर हो सकते हैं!
आईपीओ का स्ट्रक्चर
आईपीओ का लगभग 50% हिस्सा क्यूआईबी निवेशकों के लिए 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% हिस्सा और इस निवेशकों के लिए आरक्षित है!
Pune E-Stock Broking Ltd के बारे में
Pune E-Stock Broking लिमिटेड की शुरुआत सन 2007 में हुई थी पुणे e-स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड एक कारपोरेट ब्रोकिंग हाउस है! स्टॉक ब्रोकिंग इंडस्ट्री जो ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट की आधारशिला है में पिछले कुछ वर्षों में टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट रेगुलेटरी परिवर्तन और मार्केट डायनेमिक में गतिशीलता के कारण महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं!
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
Pune E-Stock Broking आईपीओ से जुटाए गए फण्ड का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकता कों पूरा करने के लिए सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए और सार्वजनिक निगम पर को पूरा करने के लिए करेगी!
Disclaimer
khabarihouse.com पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें फिर उसके बाद ही निवेश करें!
read also:Gopal snacks IPO GMP: https://khabarihouse.com/gopal-snacks-ipo-gmp/ग्रे मार्केट में हैं अच्छा प्रदर्शन एंकर निवेशकों से जुटाए 194 करोड़!