Infinix Zero 30 5G Offer: Curved डिस्प्ले वाला इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन हुआ ₹2000 सस्ता!

Infinix Zero 30 5G Offer

Infinix Zero 30 5G Offer: जैसा कि आप सब जानते होंगे इंफिनिक्स अपने परफॉर्मेंस से भरपूर और बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट के वजह से भारत में जानी जाती हैं हाल ही में कंपनी ने अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था जिसका नाम Infinix Zero 30 5G है यह फोन इस समय अपने लॉन्च प्राइस से ₹2000 सस्ता बिक रहा है इसमें 8GB रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Infinix Zero 30 5G Offer और स्पेसिफिकेशन के बारे में!

Infinix Zero 30 5G Offer

बात करते हैं Infinix Zero 30 5G Offer के बारे में तो यह फोन जब लॉन्च हुआ था तब इसके 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए थी लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है डील में यह फोन ₹2000 सस्ता होकर मात्र 21,999 में मिल रहा है साथ ही फोन को खरीदते समय अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको तुरंत 750 रुपए का अत्यधिक डिस्काउंट मिल जाएगा लिए देखें फोन का स्पेसिफिकेशन!

Infinix Zero 30 5G Specification

Infinix Zero 30 5G Offer

आपको Infinix Zero 30 5G Offer जानकारी मिल गई होगी एंड्रॉयड v13 पर बेस्ड इस फोन में मीडियाटेक डायमंड सिटी के चिपसेट के साथ 2.6 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया जाता है यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है जिसमें फेंटेसी पर्पल गोल्डन आवर और रोम ग्रीन कलर शामिल है इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर 8GB राम 68 वॉट फास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं!

Infinix Zero 30 5G Display

Infinix Zero 30 5G Offer

Infinix Zero 30 5G मैं 6.7 इंच का बड़ा अमोलेड पैनल दिया जाता है जिसमें 1080 * 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 388 ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है यह फोन पंच होल टाइप curved डिस्प्ले के साथ आता है इसमें अधिकतम 950 निट्स का पिक ब्राइटनेस और 144 हॉर्स का रिप्लेस रेट मिलता है साथ ही इस corning gorilla glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है!

Infinix Zero 30 5G Battery & charger

इंफिनिक्स के इस फोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पॉलीमर का बैटरी दिया जाता है जो कि नॉन रिन्यूएबल है इसके साथ एक यूएसबी टाइप सी मॉडल 68 वाट का फास्ट चार्ज दिया जाता है साथ ही यह फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है!

Infinix Zero 30 5G Camera

इंफिनिक्स के इस फोन में रियल में 108 एमपी + 13 एमपी + 2 एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग hdr, पैनोरमा टाइप लिप्स स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं बात करते हैं इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 50 एमपी का दमदार सेल्फी कैमरा दिया जाता है जिसे 4k@30 / 60 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं!

Infinix Zero 30 5G Ram & Storage

इंफिनिक्स के इस फोन को फास्ट चलाने और डाटा को से रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256 बीबी का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता है!