Hyundai creta facility launched: हुंडई मोटर ने अपनी भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा फैसलिटी को लॉन्च किया है हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर आने वाली एक बेहतरीन कर है जो की सेल रिपोर्ट में टॉप सेलिंग एसयूवी है नई जनरेशन हुंडई क्रेटा में हमें कई खास अपडेट देखने को मिलते हैं इसमें नया डिजाइन लैंग्वेज के साथ नए फीचर्स और एडवांस रक्षा सुविधा की पेशकश की गई है जो कि इस इस सेगमेंट के अंदर एक बेहतरीन एसयूवी बनती है!
Hyundai creta facility प्राइस एंड बुकिंग
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 11 लख रुपए एक्स शोरूम है आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं उम्मीद की जा रही है कि इसकी डिलीवरी 2024 के मध्य तक भारतीय बाजार में शुरू कर दी जाएगी!
Hyundai creta facility डिजाइन
नई जनरेशन हुंडई क्रेटा फैसिलिटी में सामने की तरफ से नया डिजाइन किया गया है फ्रंट प्रोफाइल के साथ नई एलइडी हैडलाइट यूनिट और एलइडी डीआरएल के साथ नया बंपर और नई ग्रिल पैटर्न हमें देखने को मिलता है नीचे की तरफ हमें एक आकर्षक सिल्वर स्पीड प्लेट्स और साइड प्रोफाइल में एक नया डिजाइन किया गया डुएल टोन एलॉय व्हील्स का सेटअप मिलता है!
पीछे की तरफ भी इसमें नया डिजाइन किया गया कनेक्ट एलइडी तैल लाइट सेटअप के साथ एक नई जाकर की तेल लाइट यूनिट और डंपर के साथ मोटा सिल्वर स्पीड प्लेट दिया गया है पुराने जनरेशन की तुलना में नई जनरेशन के रोड उपस्थिति काफी ज्यादा बोर्ड और एग्रेसिव है!
Hyundai creta facility केबिन
अंदर की तरफ केबिन में भी हमें कई बड़े बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं इसमें अब एक नया इंटीग्रेटेड 10.25 इंच इनफॉर्मेंट सिस्टम के साथ संचालित किया गया है इसके अलावा ऐसे एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट के साथ केंद्रीय कंसोल और नई लेदर सीट मिलती हैं इसके साथ ही अब और अधिक आरामदायक यात्रा के लिए कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की भी सुविधा दी गई है!
Hyundai creta facility फीचर्स लिस्ट
सुविधा में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल थ्री डिग्री सारे डिग्री कैमरा पैनोरमिक सनरूफ वायरलेस मोबाइल चार्जिंग आगे की तरफ आधार सीटों के साथ पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है!
Hyundai creta facility सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इस पर सिक्स एयर बैग इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम हिल हाल एसिस्ट ISOFIX और कर दिया गया है इसके अलावा इसमें 17 बेहतरीन adas तकनीकी के साथ संचालित किया गया!
Hyundai creta facility इंजन
बोनट के नीचे से तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है इसके बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है
- Specification 1.5 l petrol 1.5 l turbo petrol 1.5 l डीजल
- Power Power 150 PS 160 PS 116 PS
- Torque 144 NM 253 NM 250 NM
- Transmission 6 speed empty CVT 7 speed, DCT6- speed MT, 6 speed AT
Read more: Nissan Magnite SUV 2024: nissan की इस SUV ने बिखेरा जलवा, सबसे सस्ती कार